लाडनूं में धड़ल्ले से चल रहे हैं बिना नम्बरों के वाहन,
पुलिस ने नाकाबंदी में बड़ी संख्या में बिना नम्बरी ट्रेक्टर पकड़ कर नम्बर लगवाए
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे नाकाबंदी अभियान के दौरान लाडनूं में भी सीआई महीराम विश्नोई के नेतृत्व में यहां करंट बालाजी चौराहे पर नाकाबंदी करके वाहनों की तलाशी ली गई। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध वाहनों की जांच-पड़ताल भी की गई।नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने करंट बालाजी चौराहे पर बड़ी संख्या में बिना नम्बरों के ट्रेक्टर पकड़े। ये ट्रेक्टर मालवाहक, टैंकर ढोने वाले, टर्बो की तरह ट्रोली बन कर अवैध खनन की मिट्टी ढोने वाले आदि सभी तरह के वाणिज्यिक उपयोग में लिए जाने वाले ट्रेक्टर शामिल थे। इनमें से किसी पर भी आगे-पीछे कहीं भी नम्बर प्लेट नहीं पाई गई। चालकों से पूछे जाने पर वे भी अपने ट्रेक्टर के नम्बर नहीं बता पाए। बाद में वे फोन कर करके अपने मालिकों को फोन करके नम्बर पूछते नजर आए। पुलिस ने उन्हें समझाईश करके वाहन पर नम्बर हर हालत में लगाने के निर्देश दिए। कतिपय ट्रेक्टर वाले वहां पास ही में बालाजी कार डेकोर से नम्बरों के स्टीकर बनवा कर अपने वाहनों पर चिपकाते नजर आए। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कम उम्र के बाईक सवारों के साथ भी समझाईश की और सब बाईक चालकों को हेलमेट लगाने के लिए पाबंद किया। सीआई विश्नोई ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। एकबारगी सभी वाहन चालकों से समझाईश की गई है, आइंदा सबके चालान बनाने और अन्य कानूनी सख्ती बरती जाएगी।यातायात नियमों की पालना के लिए यहां पुलिस सीआई के मार्गदर्शन में पूरे प्रयास करने में जुटी है।