सुभाष बोस स्कूल के टॉप विद्यार्थियों का निकाला विजयी जुलूस व सम्मान समारोह आयोजित,
दिव्यांशी व रविन्द्र ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दिखाई अपनी प्रतिभा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित बारहवीं कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग की परीक्षा-2023-24 के परिणामों में स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम देकर अपना कीर्तिमान कायम रखा है। प्राचार्य भंवरलाल मील ने बताया कि 12वीं कला व विज्ञान वर्ग में विद्यार्थी दिव्यांशी गिरधर व रविन्द्र स्वामी ने समान अंक 96.80 प्रतिशत प्राप्त कर लाडनूं नगर क्षेत्र को टॉप किया। वहीं, कृषि विज्ञान वर्ग में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भागीरथ प्रजापत ने लाडनूं तहसील को टॉप किया तथा बारहवीं वाणिज्य वर्ग में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ललित प्रसाद सोनी विद्यालय टॉपर रहे।
श्रेष्ठ परिणामों की खुशी के अवसर पर विद्यालय की ओर से शहर के मुख्य मार्गों से विजय-जुलूस निकाला गया। साथ ही विद्यार्थियों व अभिभावकों का माल्यार्पण व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। विद्यालय का परिणाम इस प्रकार रहा। कुल विद्यार्थी- 194, इनमें से 90% से अधिक अंक लाने वाले 25 विद्यार्थी तथा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण- 188 विद्यार्थी रहे। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा।