सामान्य ज्ञान परीक्षा में विनीता प्रथम व फिजा खान द्वितीय रही, कनिष्ठ वर्ग में नवरत्न प्रािम व पूनिया द्वितीय रहे
लाडनूं। नगर के श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सामान्य ज्ञान परीक्षा व प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुनाया गया। कार्यक्रम में हर माह की तरह ही संचालित आयोजित जनवरी महीने की सामान्य ज्ञान परीक्षा में वरिष्ठ वर्ग में 50 अंकों में से 44 अंकों के साथ कक्षा 9 की छात्रा विनीता पूनिया पुत्री नानूराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 39 अंकों के साथ कक्षा 12वीं कला वर्ग की छात्रा फिजा खान पुत्री फारुख खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठ के छात्र नवरत्न गुर्जर ने 30 में से 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा 6 के छात्र निखिल पूनिया ने 30 में से 19 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जनवरी माह से शुरू हुई प्री बोर्ड परीक्षा में इस बार टॉपर रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। कक्षा 12वीं कला वर्ग में फिजा खान, 12वीं वाणिज्य वर्ग में आयुषी दाधीच व राधिका अग्रवाल, विज्ञान वर्ग में हरिओम जांगिड़ व कृषि विज्ञान में कोमल लखारा व माया कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा दसवीं-ए में खुशी शर्मा, कक्षा दसवीं-सी में माया जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 व 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गयां।