विप्र सेना की बैठक आयोजित, जयपुर महापंचायत में चलने का किया आह्वान
विप्र सेना की बैठक आयोजित, जयपुर महापंचायत में चलने का किया आह्वान
लाडनूं। विप्र सेना के तत्वावधान में जयपुर में होने वाली ब्राह्मण-महापंचायत के सम्बंध में यहां पारीक भवन में समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता द्वारकाप्रसाद काछवाल ने की। मुख्य अतिथि विप्र सेना के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष सुरेश पारीक, केंद्रीय स्पाइल बोर्ड के सदस्य भोजराज सारस्वत व विप्र सेना के संयोजक रामेश्वर पचारिया खींवसर थे। बैठक को सन्तों के सानिध्य में पं. गौतमदत शास्त्री व पण्डित परमेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। प्रारम्भ में भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। बैठक में सामाजिक एकता की बात के साथ 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली ब्राह्मण महापंचायत में अधिक से अध्ािक संख्या में चलने का आह्वान किया गया। बैठक में जगदीश प्रसाद पारीक, हनुमान दादा ध्यावा, एडवोकेट भगवती प्रसाद, कालीचरण काछवाल, शिवशंकर बोहरा, अजीत पारीक, आनन्द बागड़ा, श्रीधर भोजक, तनसुख जेसलान, भागचंद शर्मा, तपस्वी शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा, राजकुमार पारीक, ओमप्रकाश शर्मा, पण्डित विकास शर्मा, रिछपाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा ओड़ीन्ट, राजेंद्र चोटिया, लक्ष्मीनारायण भोजक, महावीर पारीक खींवज, राजेश शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, ओम तिवाड़ी रोडू, मनोज पीपलवा, माणक पारीक ओडी़ंट, राधेश्याम शर्मा, ओमप्रकाश भोजक, सुशील शर्मा, लक्ष्मीनारायण भोजक आदि उपस्थित थे।