खानपुर में स्वयंसेवी छात्राओं ने किया घर-घर जाकर सर्वे
खानपुर में स्वयंसेवी छात्राओं ने किया घर-घर जाकर सर्वे
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के अन्तर्गत चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में तहसील के गांव खानपुर का स्वयंसेवकों ने सर्वेक्षण किया। शिविर में स्वयसेवी छात्राओं को आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी और संस्थान के कुलसचिव प्रो. बीएल. जैन ने हरी झण्डी दिखा कर खानपुर के लिए रवाना किया। स्वयंसेविकाओं ने वहां की टीम बना कर गांव के सर्वे का कार्य शुरू किया। सर्वे के अन्तर्गत गांव के प्रत्येक घर से सरकार द्वारा मांगी गयी जानकारी लेकर भरी गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम की प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने सर्वे कार्य के समबंध में स्वयंसेविकाओं को उपयोगी निर्देश दिये, जिनसे आसानी से आंकडे संकलित किए जाने संभव हुए। ईकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. रविन्द्र सिह राठौड़ ने स्वयंसेविकाओं के साथ गांव के घरांे का निरीक्षण किया तथा सरकार द्वारा औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नही रहने वाले युवाओ का सर्वेक्षण करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दोनों इकाईयों के स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर के अन्त में गांव की जानकारी स्थानीय स्कूल से प्राप्त की, जिसके लिए सहयोग के लिए वहां के प्रधानचार्य को धन्यवाद दिया।