जसवंतगढ के श्री महालक्ष्मी मंदिर की स्थापना की शताब्दी पर आयोज्य समारोह को लेकर बैठक आयोजित,
सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेशभाई ओझा करेंगे भागवत कथा का वाचन
लाडनूं। निकटवर्ती ग्राम जसवंतगढ़ स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह में आयोज्य विविध आयोजनों में 24 फरवरी से विराट् श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुभारम्भ किया जाएगा। 25 फरवरी को महालक्ष्मी मंदिर का पाटोत्सव होगा। भागवत कथा का आयोजन तापड़िया आईटीआई के मैदान में किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे गए। भागवत कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक-उपदेशक रमेश भाई ओझा करेंगे। भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया ने बताया कि लाडनूं क्षेत्र में रमेश भाई ओझा करीब 25 सालों के उपरांत एक बार फिर भागवत कथा का प्रवचन करेंगे। इस विशाल श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए वाहनों से आवागमन के लिए निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। आपास के ग्रामीण क्षेत्रों डाबड़ी, कसूम्बी, लैडी आदि सभी गांवों के श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने लिए वहां वाहन भेजे जाएंगे। बैठक में नंदलाल मिश्रा, कन्हैया लाल प्रजापत, पन्नालाल, पवन कुमार भंडारी, श्रीकृष्ण बिहानी, देवी प्रसाद शर्मा, चंद्रशेखर, रामचंद्र तोषनीवाल, वीके नागर, थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा, अंजनी कुमार सारस्वत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।