शाबाश पुलिस-
अज्ञात कार में लिफ्ट लेकर उसमें गहनों से भरा बैग भूले दम्पती को पुलिस की सजगता से वापस मिला बैग, पांच लाख के गहनों सहित पर्स और कपड़े भी थे बैग में,
गुजरात की गाड़ी, उतराखंड जाते हुए हरियाणा में मिली
लाडनूं (kalamkala.in)। हाईवे से गुजर रही एक कार में लिफ्ट लेना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा, जब उसे पता चला कि उसका पांच लाख रूपयों के गहने, पर्स और कपड़े उसी कार में रह गए। अब उसे न तो उसे कार के नम्बर मालूम और न कार मालिक के बारे में जानकारी। उसे यह भी पता नहीं था, कि वह कार कहा जाने वाली थी। यहां पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव ने तत्काल एक्शन लेते हुए गुजरात और हरियाणा तक जानकारी लेकर उस कार को हरियाणा के बरवाला में पकड़ा और वह गहनों व पर्स सहित दस्तयाब करके बैग वापस मालिक को पास लौटाया।
टोल नाकों पर लगे सीसी टीवी कैमरों से मिली मदद
घटनानुसार यहां 5 नवम्बर को सुबह 6 बजे हुडास ग्राम से लाडनूं के लिए आ रहे एक दम्पती द्वारा भरनावां के पास हाईवे से गुजर रही कार में लिफ्ट मांगी और लाडनूं आकर उतर गए। उस कार के गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी ने बैग संभाला तो उसे बैग नहीं मिला। उसने अपने पति से कार में रखे अपने बैग के बारे में पूछा तो उनको खयाल आया कि उनका बैग तो कार में ही छूट गया। उन्होंने यहां पुलिस को इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके बारे में जानकारी जुटाई। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सत्यनारायण और महिला सिपाही किरण मुंडेल की टीम इसके लिए जुट गई। उन्होंने निम्बी जोधां के टोल-प्लाजा सहित क्षेत्र के अन्य टोल-नाकों से सीसी टीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटा कर गाड़ी के नम्बर मालूम किए। वह काले रंग की वेगनआर गाड़ी थी और गुजरात के नम्बरों की थी। इस बारे में पता करने पर गुजरात के कार मालिक के नाम-पते और मोबाईल नम्बर मालूम किए। उससे कार के बारे में पता किया। वहां से कार के उत्तराखंड की ओर जाने की जानकारी मिली। कार के ड़ाईवर के नम्बर भी लिए गए। उससे बात करने पर गाड़ी के हरियाणा के सिरसा के पास बरवाला जाने की जानकारी मिली। फिर उसके चालक से थानाधिकारी राव ने वीडियो काॅल के जरिए बात की और चालक से गाड़ी खोल कर दिखाने को कहा। तब वहां पड़ा बैग देखकर थानाधिकारी ने उसे निकटतम पुलिस थाने में जमा करवाने के लिए कहा। पुलिस थाने में जाने पर वहां पुलिस अधिकारियों के सामने बैग को खोलने का बोला। वीडिया काॅल में उन्होंने देखा कि बैग में गहने वगैरह सभी मौजूद थे। उसके बाद यहां से बरनाला गई पुलिस को वह बैग सौंपा गया और उस कार चालक को 1100 रूपयों का इनाम भी दिया गया।
नौ तोला सोने गहने थे
इस बैग को यहां पुलिस थाने लाए जाने के बाद उसके मालिक घीसू सिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी कुमास जागीर जिला सीकर को बुलाकर बैग जेवरात, पर्स तथा उसमें ंरखे सामान सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुरक्षा सखी की सदस्या सुमित्रा आर्य के समक्ष थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव द्वारा सुपुर्द किया गया। घीसू सिंह ने बताया कि वह बैग वे कार में भूल गए थे और उस कार के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं था। वह तो पुलिस को सूचना देना उनके लिए लाभप्रद रहा और थानाधिकारी की मेहनत से उन्हें सही सलामत हालत में उनके जेवरों सहित बैग वापस मिल पाया। उसने बताया कि बैग में रखे गहनो में एक रखड़ी सेट, एक सोने का शीशफूल, एक सोने का गले का हार सभी करीब नौ तोला सोने के थे। एक पर्स था, जिसमें कुछ रूपए थे और बाकी बच्चों व उनके पहनने के कपड़े थे।
