नया फीडर चालू होने से गुणवत्ता पूर्वक मिलेगी सप्लाई
इंदौकली के नए फीडर का कार्य प्रगति पर,आज शुुरू हो सकती है सप््ला्ई
मूण्डवा ( रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। ग्राम पंचायत रूण के गांव इंदोकली जीएसएस पर नए फीडर का अटका हुआ काम अब प्रगति पर है। इस नये फीडर के शुरू होने पर किसानों की विद्युत समस्या का समाधान हो पाएगा। कनिष्ठ अभियंता पवनकुमार कुमावत ने बताया कि सिड़लीया फीडर में ज्यादा लोड होने की वजह से बार-बार फाल्ट होने का समाधान निकालने के लिए एक अलग से 60 पोल का फीडर खींचा गया, लेकिन किसी कारणवश यह कार्य रुक गया था। पिछले 2 दिनों से अब यह कार्य प्रगति पर है और संभवत: इस नए फीडर से विद्युत सप्लाई गुरुवार सुबह तक चालू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले इस फीडर की 2 किलोमीटर की लंबाई और पुराने तार होने की वजह से बार-बार फाल्ट हो रहा था। ऐसे में किसानों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सुधार होगा और बाकी बचे हुए फीडर के भी नए तार भी बहुत जल्द खींचने की स्वीकृति मिलने वाली है। इस संदर्भ में सहायक अभियंता अजीतकुमार पांडे ने बताया कि लंबे फीडर के दो टुकड़े होने से अब लाइन फाल्ट की समस्या नहीं रहेगी और अच्छी गुणवत्ता पूर्वक विद्युत सप्लाई किसानों को मिलेगी। वही किसानों ने भी इस कार्य पर खुशी व्यक्त की है।
