शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी- एसडीएम मिथलेश कुमार,
लाडनूं में उपखंड स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यहां उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सेठ सूरजमल भूतोडिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरूरी है। योग को जीवन में नियमित रूप से अपनाना जरूरी है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक मनोज घिंटाला व सरोज वर्मा के नेतृत्व में 25 आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट, नायब तहसीलदार राकेश शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र भाटी, प्रधानाचार्य जय नारायण रैगर, ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान मल जांगिड़ व सुशील कुमार पीपलवा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
योग प्रशिक्षिका अनीता ने ओम् की ध्वनि और प्रार्थना के साथ योगासन का विधिवत आरंभ किया। सुरेंद्र सिंह जोधा ने योग से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य जय नारायण रैगर ने उपखंड स्तरीय कार्यक्रम इस विद्यालय में रखने पर उपखंड विभाग और आयुर्वेद विभाग का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र भाटी ने अपने व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योग का निरंतर अभ्यास प्रतिदिन करते रहने की आवश्यकता बताई। ब्लाक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु शर्मा द्वारा योग दिवस प्रतिज्ञा और संकल्प के साथ संक्षिप्त रूप से योग की जानकारी प्रस्तुत की गई।
डॉ. शर्मा ने आखिर में शांति पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक से बड़ी संख्या में लोगों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह जोधा ने किया।