लाडनूं से सात सदस्यों का अजमेर के लिए प्रस्थान
लाडनूं/नागौर (कलम कला संवाददाता)। राज्य सरकार के शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वावधान में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अजमेर संभाग स्तर पर 25 जून से 27 जून 2022 तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रत्येक उपखण्ड से 7-7 गैर सरकारी सदस्य/प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे, जिनका चयन किया जा चुका है। अजमेर संभाग के सभी जिलों के समस्त उपखण्डों से प्रशिक्षणार्थी 24 जून को प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचेगे। ‘महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति’ के संयोजक खींवाराम घिंटाला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, सिद्धान्तों एवं विचारों तथा राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी प्रशिक्षण शिविर अजमेर संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांधी दर्शन को जीवनदर्शन बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को जन कार्यक्रम बनाये जाने की आवश्यकता है।
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में हैं सभी व्यवस्थाएं
अजमेर संभाग में 25 जून से 27 जून तक महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने हेतु महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का चयन किया गया है। जहां पर बसों के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को लाया तथा ले जाया जायेगा। लाडनूं से प्रशिक्षणार्थियों के शिविर स्थल पर लाने-लेे जाने के लिए परिवहन व्यवस्था उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल द्वारा की गई है। सभी प्रशिक्षणार्थियों के आवास एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालय परिसर के रविन्द्र नाथ टैगोर होस्टल एवं सीबीएसएम होस्टल एवं प्रशिक्षण स्थल के रूप में स्वराज हॉल/कक्ष का चयन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के सम्बंध में अजमेर में प्रशिक्षण-स्थल पर पानी, बिजली, साफ-सफाई, भोजन, आवास, परिवहन आदि सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है।
अलग-अलग थीम पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण के लिए लाडनूं से गांधी दर्शन समिति के चयनित सदस्य प्रशिक्षणार्थी संयोजक खींवाराम घिंटाला, पार्षद सुमित्रा आर्य, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, शिक्षाविद् अब्दुल हमीद मोयल, पार्षद विजयकुमार भोजक, लालाराम आदि प्रशिक्षण के लिए एसडीएम द्वारा अजमेर भेजे जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में 26 जून को सायं 6ः30 से 7ः00 बजे तक अजमेर में मदार गेट पर ‘सर्वधर्म सदभावना प्रार्थना सभा’ का आयोजन किया जायेगा, इसमें गैर सरकारी संगठनों, शिक्षा संस्थानों, एन.एस.एस, एनसीसी एवं स्काउट गाईड की सहभागिता ली जाएगी। इससे युवाओं में गांधी दर्शन के प्रति समझ विकसित होगी तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित गांधी दर्शन आधारित योजनाओं
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
पर प्रशिक्षण के दौरान विशेष जोर दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां होंगी।