120 प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
लाडनूं ।अणुव्रत समिति लाडनूं के तत्वावधान अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस व 15 दिवसीय प्रेक्षाध्यान योग शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है। योग विशेष दिन ही नही बल्कि जीवन शैली का अंग बनना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि योग करके ही व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है। इस अवसर पर विशिष्ट भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति है। आज सम्पूर्ण विश्व योग का अभ्यास कर रहा है।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंत्री डाॅ वीरेंद्र भाटी मंगल ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। योगाचार्य डाॅ अशोक भास्कर ने योग दिवस के अवसर पर घोषित मानवता के लिए योग का अभ्यास करवाया। छात्रा दिव्या भास्कर ने योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार डाॅ सुरेंद्र भास्कर, नायब तहसीलदार आदि ने योगाचार्य डाॅ अशोक भास्कर का सम्मान किया। वहीं शिविर में सहभागी रहे 120 प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अब्दुल हमीद मोयल, अंजना शर्मा, शांतिलाल रैगर, विनोद बोकडिया, निर्मला चौरडिया, प्रेम बैद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, डाॅ पुरूषोत्तम शर्मा, डाॅ लूणकरण शर्मा सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में एसडीएम सहित ब्लाक के अनेक अधिकारियो ने योग का अभ्यास किया। संयोजन डाॅ वीरेंद्र भाटी मंगल ने किया।