अभिनव बैद की आठवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में स्थानीय श्री रामआनंद गौशाला परिसर में समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद के पुत्र स्व. अभिनव बैद की आठवीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री रामानंद गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया तथा कार्यक्रम आयोजित करके स्व. अभिनव बैद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष शांतिलाल बैद के अलावा सुशील कुमार पीपलवा, अंजना शर्मा, लूणकरण शर्मा, डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल, अभयनारायण शर्मा, डा. अशोक भास्कर, शांति लाल रैगर, शिवशंकर बोहरा, अब्दुल हमीद मोयल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।