लाडनूं। महिला शिक्षा के लिए अग्रणी आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारम्भ किया जा चुका है। प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीए, बीकाॅम व बीएससी में नया प्रवेश लेने वाले नियमित विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई रखी गई है। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी और 16 जुलाई तक अंतिम प्रवेश सूची के अनुसार दाखिला हो जाएगा और इसके बाद 17 जुलाई से कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जाएंगी। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में सुरम्य वातावरण, सीसीटीवी कैमरे, परिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, वाई-फाई युक्त परिसर, विशाल केन्द्रीय पुस्तकालय, बुक बैंक सुविधा, कॅरियर कक्षाओं व कार्यक्रमों की सुविधा के साथ ज्ञान केन्द्र में अध्ययन की सुविधा, कौंसलिंग सुविधा, व्यक्तित्व विकास सुविधाएं, अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त पृथक महिला छात्रावास, बसों से आवागमन की सुविधा, एसीसी, एनएसएस, जिम, क्लब गतिविधियां, इनडोर व आउटडोर गेम्स के साथ समस्त खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की पूर्ण सुविधाएं, स्मार्ट क्लासेज, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं आदि की व्यवस्थाएं यहां की विशेषताएं हैं। यहां सम्पूर्ण फैकल्टी उच्च शिक्षित-प्रशिक्षित एवं दक्ष व अनुभवी होने से शिक्षण कार्य अपने आप में अलग व विशेष रहता है।