उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के डीआरएम के लाडनूं पहुंचने पर किया गया भावभीनी स्वागत,
रेल्वे स्टेशन के निरीक्षण के साथ ही रेलवे सम्बंधी लम्बित समस्याओं की लोगों ने लगा दी झड़ी



लाडनूं (kalamkala.in)। जोधपुर रेलवे डीआरएम अनुराग त्रिपाठी बुधवार को लाडनूं पहुंचे और यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर बने पार्क का जायजा भी लिया। यहां बाहर बने टॉयलेट को यहां से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने व स्टेशन पर साफ-सफाई रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए। डीआरएम ने स्टेशन के मुख्य द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य में शिथिलता को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को 31 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।
लोगों ने किया भव्य स्वागत, दिए एक दर्जन ज्ञापन
इस अवसर पर यहां एकत्र हुए नागरिकों ने डीआरएम का रेलवे स्टेशन पर उन्हें साफा पहना कर, दुपट्टे व मालाएं पहना कर भावभीना स्वागत किया। डीआरएम व उनकी टीम करीब लाडनूं रेलवे स्टेशन पर सायं 4.30 बजे पहुंची। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर एक दर्जन ज्ञापन दिए गए। लोगों ने रेलवे सम्बंधी विभिन्न समस्याओं के बारे में अपने ज्ञापनों में उन्हें अवगत करवाया और समाधान की मांग रखी।डीआरएम ने सभी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
अंडरपास बनाने की लम्बित मांग शीघ्र पूरी हो
डीआरएम के समक्ष रखी गई समस्याओं में अंडरपास बनाने की मांग प्रमुख है। यहां लंबे समय से रेलवे क्रोसिंग फाटक सी-33 व जोरावरपुरा फाटक के बार-बार बंद रहने से परेशान कॉलोनी के लोगों ने तेलीरोड़ के सामने पुरानी रेलवे फाटक से अंडरपास निकालने या स्काउट कुटीर भवन के सामने से अंडरपास बनवाने की मांग रखी। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे अधिकारियों को फाटक 33 सी और जोरावरपुरा फाटक बंद रहने की समस्या से अवगत करवाते हुए इन दोनों के मध्य में तेलीरोड के सामने पुरानी फाटक से पटरी पार होते हुए अंडरपास निकालने की मांग रख चुके हैं। परन्तु अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है।
रेल सेवाओं-सुविधाओं के विस्तार की मांग
इस दौरान जैन विश्व भारती की ओर से वर्ष 2026 में आचार्य महाश्रमण के लाडनूं प्रवास के दौरान रेलवे सुविधाओं में विस्तार की मांग की गई। वहीं लाडनूं प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा करने, लाडनूं के प्रमुख तीर्थ स्थलों का प्रतीक्षा कक्ष में अंकन करने, पानी की उचित व्यवस्था आदि की मांग भी की गई।
लाडनूं में लगे अविलम्ब लिफ्ट सुविधा
मरुधरा रेल विकास के संयोजक प्रभात वर्मा के नेतृत्व में डीआरएम को विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया गया और उन्हें बिंदुवार समस्याओं से अवगत करवाया गया। इनमें प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने की मांग प्रमुख हैं। लाडनूं रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा जरूरी बनी हुई है। लाडनूं में दिव्यांग, महिलाओं, बुजर्गों व बच्चों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लाडनूं में घुटने के दर्द की समस्या आम है। लाडनूं के समान्तर सभी स्टेशनों को लिफ्ट की सुविधा दे दी गई, जबकि लाडनूं की फ़िज़ेबिलीटी सही होने के बावजूद भी लिफ्ट स्वीकृति नहीं दी गई लिफ्ट की स्वीकृति देवें। यह शीघ्र स्वीकृत होनी चाहिए। इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत लाडनूं रेल्वे स्टेशन का चयन किया जाने की मांग की गई, ताकि अमृत भारत योजना में लाडनूं रेलवे स्टेशन का समुचित विकास हो सके। इस रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या को ध्यान रखते हुए यहां ट्यूबवेल बनाया जाने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर जन सुविधार्थ टॉयलेट का निर्माण करवाया जा कर महिला यात्रियों की असुविधाओं को दूर किया जाए। वर्मा ने लाडनूं के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म सं. 2 पर आवागमन के लिए रास्ता खोले जाने की मांग भी की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर आवागमन के रास्ते की जरूरत है, प्लेटफार्म के उसपार 25 गांव लगते हैं, उनके यात्रियों को काफ़ी घूमकर रेलवे स्टेशन पर आना पड़ता है। उन्होंने लाडनूं रेल्वे स्टेशन के सौन्दर्यकरण की मांग भी की।
यात्रियों के लिए ट्रेनों की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएं
प्रभात वर्मा ने ट्रेनों की सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी डीआरएम से की। वर्मा ने बताया कि बीकानेर से मेड़ता के बीच सवारी गाड़ी चलाकर कर आम यात्रियों को राहत दी जाए। मेड़ता से सरदारशहर सवारी गाड़ी चलाई जाए। भावनगर से हरिद्वार का हरिद्वार से प्रस्थान समय बदला जाए, जिससे यात्रियों को सुगमता हो सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं मरुधरा रेल विकास समिति के संयोजक प्रभात वर्मा, महेंद्र कुमार सेठी, विजय कुमार भोजक, परवेज मोहम्मद, अबू बकर बल्खी, आरिफ बल्खी, अभय नारायण शर्मा, जावेद, कामरान बड़गूजर, पार्षद नदीम बल्खी, सेठी तेली, अबूबकर बल्खी, अब्दुल हमीद बल्खी, राजू अगवान, सुशील मिश्रा, डूंगरमल प्रजापत, मनोज प्रजापत सहित आदि नागरिकगण उपस्थित रहे।







