कम वोल्टेज की समस्या से परेशान निम्बी जोधा के निवासी
लाडनूं। (रणजीत राज बोहरा)उपखंड के ग्राम निम्बी जोधा में कम वोल्टेज की समस्या से काफी समय से परेशानी हुए ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को शिकायत दर्ज करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 महीने से कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है इसके चलते गांव में काफी संख्या में विधुत उपकरण भी जल चुके है। हालांकि सहायक अभियंता ने दो दिन में इस समस्या को हल करने को कहा है लेकिन वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 5 दिन भीतर में समस्या हल नही हुई तो करेगे बड़ा विरोध प्रदर्शन।