जल शक्ति मिशन में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में धांधली के आरोप
पाईप लगाए घटिया, होने लगे लीकेज, तोड़ी सड़कें सारी, नहीं करवाई मरम्मत
लाडनूं।kalamkala.in जल जीवन मिशन के तहत घर-घर मीठा पानी पहुंचाने की जनता जल योजना के तहत ग्राम सुनारी में ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे काम को लेकर ग्रामवासियों ने आपति जताई है और विरोध करते हुए सही काम करवाने की मांग की है। श्री वीर तेजा सेना के राष्ट्रीय महासचिव हनुमान बिरड़ा सुनारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाने के किए जा रहे कार्य के दौरान आम रास्तों व सड़कों को तोड़ा जाने के बाद उनकी सही मरम्मत नहीं करने से आवागमन बाधित हो रहा है तथा बरसात के कारण ऊपर डाली गई मिट्टी बह जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। ठेकेदार के मजदूरों और संबंधित एजेंसी की लापरवाही के चलते रास्तों पर मिट्टी डालने की केवल औपचारिकता पूरी करते हुए उन्हें समतल मात्र करवा कर छोड़ा जा रहा है।
पाईप हैं सारे घटिया क्वालिटी के
अभी से होने लगे लीकेज
गांव सुनारी में कनेक्शन करवाने के लिए प्रत्येक को एक-एक हजार की रसीद कटानी पड़ती है। कनेक्शन करते हैं तो 15 फीट कनेक्शन वाली पाइप देते हैं, जो पाइप घटिया किस्म की है। इसी तरह बिछाए जाने वाले पाईप भी घटिया क्वालिटी के हैं। जहां-जहां कनेक्शन किए गए हैं, वहां पर पानी आने पर जगह-जगह पानी के लीकेज हो रहे हैं। ठेकेदार के सुपरवाइजर को बोलते हैं तो ग्राम वासियों की कोई सुनवाई नहीं करता है। सुपरवाइजर का कहता है कि हम ऐसे ही काम करेंगे, कहीं पर भी हमारी शिकायत कर दो। ऊपर तक पहुंच होने से कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला। बीरड़ा ने बताया कि उसने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीरड़ा ने जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से भी इस बारे में अनुरोध किया है।
<span;>