ज्योतिष को विशुद्व विज्ञान है
लाडनूं। तहसील के जसवंतगढ़ के सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत कॉलेज में ज्योतिष एवं संस्कृत विद्वत सम्मलेन में विद्वानों का सम्मान किया गया। प्राचार्य डॉ हेमंत कृष्ण मिश्रा की अध्यक्षता व मोटिवेशन गुरु शंकर आकाश के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के विद्वान् रवि शर्मा, विनोद कुमार नाटाणी व डॉ. अनिल कुमार स्वामी का विशेष सम्मान दिया गया। कार्यकम में डॉ. अलका शर्मा, डॉ. राकेश यादव, प्रेम नेहरा आदि उपस्थित रहे। सभी विद्वानों ने अपने वक्तत्य में ज्योतिष को एक विशुद्व विज्ञान बताया।