दसवीं में टैगोर स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा
निम्बी जोधां में ये सब टॉपर रहे
लाडनूं।kalamkala.in टैगोर पब्लिक स्कूल निंबी जोधा के सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम में टॉपर रहे विद्यार्थियों में अनीता ढाका ने 92% अंक प्राप्त करके अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित की। इसके अलावा विद्यालय की दीपिका कंवर ने 91•60%, दामिनी ने 89•60%, मानवी कंवर ने 88•80%, राजबाला ने 88%, टीना राठौड़ ने 87•80%, मयंक जाखड़ ने 86•40%, देवेंद्र चांगल ने 86%, सीमा चौधरी ने 85•80%, विक्रांत चौधरी ने 85•80%, कार्तिक पारीक ने 85•60%, रमेश सेन ने 85•60%, जयश्री पारीक ने 84• 60%,
तनु ने 84•20%, पूनम कंवर ने 84%, देवांशु सांखला ने 83•80%, पंकज ने 83•60%, प्रदीप गोदारा ने 83•60%, दीपशिखा कंवर ने 81•80%, कृष्णा ने 81•60%, मोनिका शेखावत ने 80•80% और हिमांशु सांवा ने 80% अंट प्राप्त करके अपनी प्राप्त शिक्षा की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। इस विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कुल 74 विद्यार्थियों में से 50 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को टैगोर संस्थान के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत एवं स्टाफ ने शुभकामनाएं दी है।