*जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
नागौर,15 जून। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में बुधवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं से सम्बंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने एनयूएलएम से सम्बंधित कार्मिकों से प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह एवं संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति जानी व इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकतम आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने समस्त नगरीय निकाय के अधिकारियों से श्रमिको के भौतिक सत्यापन में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया व इस वित्तीय वर्ष के भवन निर्माण सम्बंधित लेबर सेस की भी नगरीय निकायवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा रसोई से सम्बंधित भी निकाय वार प्रगति जानी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर बात करते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणराम, सीएमएचओ मेहराम महिया, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत, सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।