नेत्र चिकित्सल शिविर में 92 रोगी हुए लाभांवित
लाडनूँ ( अबू बकर बल्खी) तहसील के जसवंतगढ़ में नेकी फाऊंडेशन एंव सर्वसमाज के संयुक्त तत्त्वावधान में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्र के 300 नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच एंव परामर्श दिया गया। शिविर में 92 रोगियों का सर्जरी ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस दौरान नेकी फाउंडेशन के अध्यक्ष जाकिर खान, कार्यकर्ता हाकम अली खान, इस्माईल लखारा, मुश्ताक खान, लियाकत अली खान, ओमशंकर गर्वा, महावीर बिहानी, रामेश्वरलाल, हेमराज, रामचन्द्र तोषनीवाल, शंकर हरिजन, ओमप्रकाश, रमेश वैद्य आदि सहित सर्व समाज के लोगों ने शिविर में सहयोग किया।