लाडनूं। ( मुकुल आकाश )कॅरिअर मंत्र द्वारा आयोज्य कार्यक्रम उड़ान 2022 को लेकर सीएमसी कैंपस मंे बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम संयोजक शंकर आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बोर्ड, डिग्री क्लासेज अथवा प्रतियोगी परीक्षा में में नब्बे प्रतिशत अंकों से उŸाीर्ण प्रतिभाओं का सम्मान होगा। वहीं राजस्थानी गीत-संगीत एवं देश भक्ति तरानों की सतरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हांेगी। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थियों के दस्तावेजों की सत्यापित कार्यालय को 25 जून तक भिजवानी होंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तरों पर समितियों का भी गठन होगा। जिसके लिये अगली बैठक सोमवार 13 जून को होगी। बैठक में प्रभारी सुनिता वर्मा, अनूप लोहिया, अनिल फुलवारिया, चंद्रेश गोलछा, राजपाल सिंह, जाकीर खान, मुकुल आकाश अरिहंत गोलछा, नरेंद्र शर्मा, जयसिंह नांदू, विशाल लोहिया, रोहित सैन, जगदीश घिंटाला, सूरजपाल सोनी आदि उपस्थित थे।