पॉस्ट ऑफिस में निःशुल्क विधिक सहायता के सनबोर्ड वितरित किये
लाडनूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता तथा ताल्लुका विधिक सेवा समिति लाडनूं की अध्यक्ष डॉ.सरिता स्वामी के निर्देशानुसार 29 व 30 जून को लाडनूं क्षेत्र में सचल विधिक सहायता विधिक सेवा मोबाईल वैन का संचालन किया गया. लाडनूं क्षेत्र के पाण्डोराई, निम्बी जोधां, रताउ आदि गांवों में विधिक सहायता कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया गया। इस मोबाईल वेन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त का भी प्रचार प्रसार किया गया तथा स्थानीय पोस्ट ऑफस में निःशुल्क विधिक सहायता के सनबोर्ड वितरित किये गये। उक्त सनबोर्ड लाडनूं क्षेत्र के प्रत्येक पोस्ट ऑफिस के सामने लगाऐ जाऐंगें, जिससे डाकघरों में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी हो सकेगी तथा साथ ही प्रत्येक व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता को आसानी से प्राप्त कर सकेगा। यह मोबाईल वैन दिनांक 30 जून तक लाडनूं न्यायक्षेत्र में विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के बाद डीडवाना न्यायक्षेत्र में १ जुलाई से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर रही है.