15 दिवसीय अणुव्रत जीवन शैली एवं योग शिविर का समापन
लाडनूं। स्थानीय अणुव्रत समिति के तत्वावधान में स्व. अभिनव बैद की स्मृति में आयोजित 15 दिवसीय अणुव्रत जीवन शैली प्रशिक्षण एवं योग शिविर का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। यहां सनराइज माध्यमिक विद्यालय परिसर में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डाॅ. अशोक भास्कर ने सभी संभागियों को योग का प्रशिक्षण देते हुए योगाभ्यास करवाया और कहा कि योग में नियमितता बहुत जरूरी है, इसलिए यहां सीखे हुए अभ्यास का क्रम अपने घर में भी निरन्तर जारी रखा जाना ही लाभदायक होगा। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डाॅ. अशोक भास्कर का शाॅल, साहित्य व पुरस्कार भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ‘अणुव्रत जीवन शैली’ पर व्याख्यान देते हुए डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने कहा कि अणुव्रत मानवीय मूल्यों से प्रेरित जीवन दर्शन है। इस संयम प्रधान व्यापक दर्शन को जीवन में धारण कर व्यक्ति अपने जीवन को आध्यात्मिक बना सकता है। उन्होनें कहा कि केवल बुद्धिबल सम्पन्न बनना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि इसके साथ मनोबल और आत्मबल सम्पन्न बनना भी जरुरी है। इसके लिए अणुव्रत जीवन शैली सुगम माध्यम है। उन्होंने संस्कारों पर ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि अणुव्रत शैली जीवन सम्पूर्ण जीवन शैली है, जो एक अहिंसक और संयम प्रधान जीवन शैली है। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रामनिवास पटेल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हनुमानमल जांगीड, समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद मोयल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील पीपलवा, आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, भाजपा नेता लूणकरण शर्मा, रामाकिशन पंसारी, दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष ललित वर्मा, विनोद बोकडिया आदि उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने अंत में आभार व्यक्त किया।