रूण क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाया दमखम
क्वार्टर फाइनल मैचों में कप जीतने की लालसा बढी,
गुरुवार होंगे सेमीफाइनल मैच
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। बाबा बदरूदीन शाह क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गांव रूण के दरगाह मैदान में खेली जा रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ी जमकर अपना दमखम दिखा रहे हैं। कार्यक्रम संचालक मोहम्मद तारीफ व समीर खान ने बताया कि बुधवार को पहला मैच नोखा चांदावता और सैनणी के बीच खेला गया, जिसमें नोखा चांदावता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 76 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनणी की टीम 69 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह नोखा चांदावता ने यह मैच 7 रन से जीत लिया। इसमें दिनेश बेंदा ‘मैन ऑफ दी मैन’ रहे। दूसरा मैच रूण बीबीडी और भटनोखा के बीच खेला गया, जिसमें भटनोखा ने पहले खेलते हुए 99 रन बनाए। जवाब में रूण की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। रूण टीम के बिलाल कुरैशी को 20 बॉल पर 8 छक्कों की बदौलत 70 रन बनाने पर ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। तीसरा मैच रूपाथल और बासनी सेजा के मध्य खेला गया, जिसमें रूपाथल की टीम ने 66 रन का लक्ष्य बासनी सेजा को दिया। मगर बासनी सेजा की टीम 54 रन पर ही ऑल आउट हो गई और यह मैच 12 रन से रूपाथल ने जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच दिनेश मुंडेल रहे। एंपायर मुनीर भटनोखा व तारूद्दीन और स्कोरर सद्दाम ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और शुक्रवार तक फाइनल मैच हो सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द मैच’ खिताब दिए।