लाडनूं माता-पिता के साथ मारपीट करने वाले पुत्र को भेजा जेल
लाडनूं।kalamkala.in स्थानीय कुम्हारों का बास निवासी एक युवक को माता-पिता के साथ मारपीट करने तथा मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बीरबल पुत्र हंसराज प्रजापत निवासी नीलकंठ महादेव मंदिर के पास लाडनूं अपने घर में अपने माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करके उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गढ़वाल के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया। युवक के माता-पिता ने पुलिस के पहुंचने पर बिलखते हुए अपनी ही संतान के प्रताड़ित किये जाने की दुःख भरी कहानी सुनाई थी।