लाडनूं में प्रशासन शहरों के संग शिविर में 33 लोगों को पट्टे बांटे
लाडनूं। kalamkala.inनगर पालिका के तत्वावधान में मंगलवार को शहरिया बास में वार्ड सं. 1 के लिए शहरिया बास मदरसा चौक में आयोजित प्रशासन शहरों के हंग शिविर में कुल 33 लोग लाभान्वित हुए। ईओ मघराज डूडी ने बताया कि शिविर में 69-ए के प्रावधानों के तहत 23 पट्टे दिए गए। स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत 5 पट्टे, कृषि भूमि नियमन के 4 पट्टे और भवन निर्माण सम्बंधी स्वीकृति एक जारी की गई। शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, पालिकाध्यक्ष रावत खां, अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी, नंदकिशोर चौधरी, बाबूलाल ठोलिया व अन्य कार्मिक तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां, पार्षद सुमित्रा आर्य, हाजी सतार खां, श्यामलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।<span;>