लाडनूं में होगा रामस्नेही सम्प्रदाय के संत घीरजराम महाराज का चातुर्मास
धार्मिक कार्यक्रमों से सराबोर रहेगी लाडनूं की धरा, पोस्टर का विमोचन किया
लाडनूं। यहां बस स्टैंड स्थित खाकीजी की बगीची में प्रभात फेरी परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को चातुर्मास पोस्टर का विमोचन किया गया। पुष्कर के संतश्री धीरजराम महाराज इस वर्ष यहां लाडनूं के राहुगेट के अंदर स्थित रामद्वारा सत्संग भवन भव्य संस्कारमय चातुर्मास करेंगे। कार्यकर्ता मुरली मनोहर जांगिड़ ने बताया कि इस चातुर्मास पर संत धीरजराम महाराज यहां 3 महीने तक सत्संग और प्रवचन का नियमित कार्यक्रम चलाएंगे। आगामी 10 जुलाई से 6 अक्टूबर तक चातुर्मास काल के अवसर पर आयोज्य इस सत्संग में श्री शिवमहापुराण, श्री भक्तमाल कथा, श्रीमद्भागवत कथा, श्री गोकथा तथा अन्य कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। रामद्वारा में सत्संग व कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक का रहेगा। कार्यकर्ता पं. मुरारी दाधीच (शास्त्री) ने बताया कि चातुर्मास के अंतर्गत धूमधाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव, पवित्र श्रावण मास में शिवअभिषेक, संत श्री का जन्मोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, श्रीरामद्वारा के संत श्री रामनिवासजी महाराज की बरसी महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 वर्ष के अंतराल के बाद एक बार फिर संतश्री धीरजरामजी महाराज का आगमन धार्मिक नगरी लाडनूं में होने जा रहा है। इससे सभी श्रद्धालुओं के मन में खुशी की लहर है।