रेगर समाज regar samaj श्मशान भूमि पर दुकान का किया शिलान्यास
लाडनूं ladnun (रामसिंह रेगर)। पंचायत समिति में मनरेगा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता हनुमान प्रसाद फुलवारिया व पत्नी इन्द्रा देवी ने स्थानीय रेगर समाज श्मशान भूमि में रविवार को अपने माता-पिता लक्ष्मी देवी व गंगाराम रैगर की स्मृति में आर्थिक सहयोग प्रदान कर एक दुकान का निर्माण किए जाने के लिए शिलान्यास किया। हनुमान प्रसाद फुलवारिया द्वारा इस दुकान का निर्माण करवाकर रैगर समाज को सुपुर्द की जायेगी।
इस अवसर पर रैगर समाज के अध्यक्ष हनुमान मल फुलवाड़िया, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नोरतनमल तुनगरिया, पार्षद बाबूलाल सबलानिया, पार्षद मंजू देवी, रावता राम नवल, प्रभु दयाल मुसलपुरिया, रामसिंह बालोटिया, विनोद कुमार फुलवारिया, छिगना राम मौर्य, भंवर लाल फुलवारिया, मदन लाल पटवारी, चेनाराम जूनवाल, गंगाराम तुनगरिया, लालाराम मौर्य, कालू राम फुलवाड़िया, डालम चन्द मौर्य, शंकर लाल मुसलपुरिया, अमरा राम जूनवाल तथा आयोजक परिवार के सन्तोष कुमार, गणपतराम, बीरबल, मूलचन्द, पिंटू, लोकेश, रोहित, राजूराम, चतराराम, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।