लाडनूं।kalamkala.in उदयपुर में एक व्यवसायी पर उसकी दुकान में घुस कर आतंकी हमला करके उसकी गर्दन काटने के जघन्य अपराध घटित करने वालों को फांसी की सजा देने, इस साजिश का पूरा खुलासा करने, व्यवसायियों की सुरक्षा, पीड़ित परिवार को परिपूर्ण सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर यहां शनिवार को लाडनूं व निम्बिजोधा पूर्ण रूप से बंद रहा।
इस अवसरपर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो के साथ एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा और पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम ने भी निगरानी रखी और शहर भर में मय जाप्ता के गश्त लगा कर हालात को नियंत्रित रखा। शनिवार सुबह से ही व्यापारियों ने शुक्रवार को लिए गये अपने निर्णय के अनुसार अपनी-अपनी दुकानें नहीं खोली और बंद को सफल बना कर उदयपुर कांड के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया।
यहां लाडनूं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद सिंह छपारा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, मंत्री हरिओम टाक, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जोधाराम गोरा आदि ने इस बंद का आह्वान किया था। शहर के सभी व्यवसायियों ने इसे पूर्ण समर्थन देते हुए बंद को सफल बनाया। बंद के कारण सम्पूर्ण शहर दिन भर सूनसान सा प्रतीत हो रहा था।