विश्व जनसंख्या दिवस पर मातृ सम्मेलन 11 जुलाई को
लाडनूं। स्थानीय भारत स्काउट एवं गाइड संघ द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर स्थानीय रामद्वारा के सामने स्थित राजकीय मुंदडा उच्च प्राथमिक विधालय में 11जुलाई को मातृ -सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका निर्मला महला के प्रभार मे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम का होगा। सचिव जगदीश प्रसाद घिंटाला ने बताया कि सम्मेलन में “मातृ शक्ति और जनसंख्या वृद्धि” विषयक कार्यशाला में क्षेत्र की महिलाओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ वार्ताकार को स्मृति-चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया जायेगा। गौरतलब है कि बढ़ती जनसंख्या अभी भी देश व दुनियां के विकास, उन्नयन तथा कल्याण में बाधक है और प्रमुख समस्या भी है।