Download App from

Follow us on

समय का दुरूपयोग टाल कर उसका सही मैनेजमेंट करें- मीणा , लाडनूं में सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास व्याख्यान माला का आयोजन

समय का दुरूपयोग टाल कर उसका सही मैनेजमेंट करें- मीणा
लाडनूं में सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास व्याख्यान माला का आयोजन
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ की प्रेरणा एवं प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास व्याख्यान माला के तृतीय दिवस मुख्य वक्ता भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी व प्रसिद्ध साहित्यकार हरिराम मीणा ने अपने वक्तव्य में बाॅडी लेंग्वेज, शब्दों का चयन, विषय का भाव, कथन की स्पष्टता आदि बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने टाईम-मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समय का दुरूपयोग टाल देना चाहिए। वक्त आपका है, उसको मैनेज करें। सबके सामने बहुत सारे काम रहते हैं, लेकिन उनमें से 10 ऐसे कामों की छंटनी करें, जो सबसे आवश्यक हों। मल्टी टास्किंग में सबसे पहले किए जाने वाले काम को तय करके पूरा करें। लक्ष्य तय करके संकल्प पूर्वक उसकी तरफ बढें।
उम्र के हर पड़ाव पर संभव है बदलाव
आईपीएस मीणा ने अपने व्याख्यान में बताया कि हर व्यक्ति सुख, संतोष और शांति की कामना करता है। इसके लिए मूल्य-आधारित जीवन का निर्माण जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना ही बेहतर इंसान बनने के लिए आवश्यक है। व्यक्तित्व विकास की अवधारण के अनुसार व्यक्ति अपनी उम्र के हर पड़ाव पर अपने आपको बदल सकता है। व्यक्ति परिस्थितियों के अधीन रह कर भी बदल सकता है और परिस्थितियों में बदलाव लाकर भी काम कर सकता है। मनुष्य में अनन्त संभावनाएं छिपी रहती है। वह संकल्प लेकर किसी भी दिशा में आगे बढ सकता है। इसके लिए दृढ विश्वास की आवश्यकता रहती है। जो व्यक्ति स्वप्न नहीं देखता, वह आगे नहीं बढ सकता। लेकिन स्वप्न निद्रावस्था में नहीं बल्कि जागते हुए देखें, जिनसे आगे बढने में सहायता मिले। प्रारम्भ में प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता हरिराम मीणा आईपीएस का स्वागत सम्मान करते हुए उनका परिचय कराया। अंत में प्रयस सोनी ने आभार ज्ञापित किया। वेबिनार का संचालन प्रगति चैरड़िया ने किया। वेबिनार में डा. आभासिंह, डा. अमिता जैन, डा. सुनिता इंदौरिया, डा. जेपी सिंह, अनिता यादव, दिव्या सेठिया, अर्चना रांकावत, भूमि प्रजापत, डा. बलवीर सिंह, भावना चैधरी, स्वाति मेहरा, मोनू बिजारणियां, मानाराम गोरा, मोनिका परमार, तनुश्री प्रजापत, अभिलाषा स्वामी, पूजा मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy