लक्ष्मणगढ़। सैनी, माली, मौर्य, कुशवाहा, शाक्य समाज को सरकारी नौकरी में 12 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी के नेतृत्व में समाज के युवाओं ने उपखण्ड अधिकारी के पीए को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि माली सैनी कुशवाहा शाक्य मौर्य समाज को सरकारी नौकरी में अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गई। इस अवसर पर एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, जयप्रकाश सैनी, पार्षद मुकेश सैनी, सज्जन सैनी एडवोकेट, बादल सैनी, योगेश सैनी, पंकज सैनी, आकाश सैनी, रामपाल सैनी, लालू सैनी सहित सैनी समाज के युवा मौजूद थे।
यहां जारी अपने बयान में मनोज सैनी ने बताया कि समाज के लिए आरक्षण को लेकर हाल ही में किए गये आन्दोलन के सूत्रधार मुरारी लाल सैनी के प्रयासों के लिए समाज के युवाओं ने आभार व्यक्त करते हुए आरक्षण की मांग मंजूर नहीं किए जाने पर शेखावाटी के युवाओं द्वारा जल्द ही आरक्षण आंदोलन के संयोजक मुरारी लाल सैनी से मुलाकात कर बड़ा आन्दोलन छेड़े जाने की रुपरेखा तैयार कर प्रदेश भर में बड़ा आन्दोलन छेड़ा जाएगा।