लाडनूं में शनिवार को पांच घंटा बिजली बंद रहेगी
लाडनूं।kalamkala.inअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत लाडनूं के सिटी फीडर पर आवश्यक मेंटीनेंस का कार्य होने से 23 जुलाई शनिवार को पांच घंटे बिजली बंद रखी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक सिटी फीडर के रखरखाव कार्य के लिए शहर के दयानंद कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, विनोद नर्सरी, बायपास रोड एरिया, पोस्ट ऑफिस, मंगलपुरा गांव, मोदियों की बगीची, रेलवे स्टेशन, सैनिक स्कूल, हरिजन बस्ती, तहसील एरिया, खादी भंडार, बल्खी गैरेज, रामदेव मदिर, शीतला माता चौक, करंट बालाजी रोड, मालियों का बास, तेली रोड, गोदारा भवन आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।