80 साल की अक्षम वृद्धा को नगर पालिका ने उसके घर जाकर सौंपा पट्टा
लाडनूं। kalamkala.in प्रशासन शहरों के संग अभियान को प्रभावी बनाने तथा स्थानीय लोगों का पट्टा जारी करने के लिए पालिका प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। मंगलवार को पालिका प्रशासन ने इसी क्रम में 80 वर्षीया शांतिरानी टण्डन को उनके घर जाकर पट्टा प्रदान किया। शांतिरानी वृद्धावस्था में है तथा उनके ऑपरेशन होने के कारण शारिरीक रूप से अक्षम थी। विकास शाखा प्रभारी नन्दकिशोर चौधरी को वृद्धा के घर भेजकर पट्टा प्रदान करने के चौधरी ने कहा सरकार की मंशा सभी को पट्टा दिए जाने की है। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश मोहिल, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेश खींची, वेदप्रकाश गुर्जर, राशिद बल्खी आदि भी शांतिरानी को पट्टा प्रदान करने के समय मौजूद रहे।