पुलिस द्वारा खानाबदोशों के डेरों पर दबिश देकर अवैध बंदूक सहित एक को पकड़ा,
जसवंतगढ थानाधिकारी मंजू मुलेवा ने अनेसरिया के घडवा नाडी ताल में की कार्रवाई
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए खानाबदोश लोगों के क्षेत्र में गाए गए विभिन्न डेरों को चैक करने, अवैध मादक पदार्थ रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने व बदमाशों की धरपकड तथा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी के तहत जसवंतगढ पुलिस थाना से थानाधिकारी मंजू मुलेवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जसवन्तगढ, लेडी, धोलिया में डेरों को चैक किया और फिर अनेसरिया सरहद में घडवा नाडी के ताल में बने डेरे को चैक किया, तो वहां से एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर टोपीदार एकनाली बंदूक लेकर डेरे से निकल कर भागने लगा। इस पर थानाधिकारी ने जाप्ता सहित उस व्यक्ति कोघेरा देकर रोका। उसका नाम-पता पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान मुकेश बागरिया (25) पुत्र गुलाब जाति बागरिया निवासी अनेसरिया का बताई। इस मुकेश बागरिया के पास हथियार के रूप में मिली एक टोपीदार एकनाली बंदूक के लाईसेन्स के बारे में पूछने पर कोई लाईसेंस होने से इंकार किया। तब पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। स्वतंत्र मौतबिरान नहीं मिलने पर कांस्टेबल मुकेश कुमार व विजेन्द्र को मौतबिर बनाया गया।
बंदूक को शील्ड किया और मुलजिम को गिरफ्तार
पुलिस ने उसके पास पाए गए अवैध हथियार टोपीदार एकनाली बंदूक को कब्जे में लेने के बाद उसकी शील्ड करकेे मार्क किया गया। यह टोपीदार एकनाली बंदूक लोहे व लकडी की बनी हुई थी, जिसके सिंलिग लगी हुई थी। उसकी नाल की लंबाई 2 फुट 10 इंच व जिसकी ट्रिगर से बट तक की लंबाई 1 फुट 4 इंच थी। उसकी नाल पर लोहे व पीतल जैसी धातु के चार क्लिप लगे हुए थे। है। ट्रिगर व बट के बीच में लोहे के तार लपेटे हुए थे। उसकी नाल के सहारे एक लोहे की रोड लगी हुई थी था। उसे एक सफेद कपड़े की थैली में डालकर मार्क ‘ए’ अंकित किया गया। मुलजिम मुकेश बागरिया के विरूद्ध बिना लाईसेंस के कब्जे में अवैध हथियार रखने के जुर्म में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी मंजू मुलेवा के साथ कांस्टेबल मुकेश कुमार, विजेन्द्र, राजेन्द्र और गाड़ी चालक गोविन्दराम साथ रहे।