स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालसमंद में सफाई की और परिंडे बांधे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालसमंद में सफाई की और परिंडे बांधे

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पंचायत समिति लाडनूं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत जिला कलक्टर डीडवाना कुचामन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नागौर के निर्देशानुसार पंचायत समिति लाडनूं में दो कलस्टर बनाये गये, जिनमें सफाई अभियान ग्राम पंचायत बालसमंद में वन टाईम सफाई अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में ग्राम में पड़े पुराने कचरे के ढेर उठाकर निर्धारित स्थान पर डाले गये। नालियों की सफाई की गयी तथा सार्वजनिक स्थान, जहां पर कचरा डाला जा रहा था, वहां से हटाकर निर्धारित स्थान पर डाला गया। वहां पर कचरा नहीं डालने हेतु निर्धारित बोर्ड बनाकर पाबंद किया गया। स्वच्छता हेतु नारा लेखन का कार्य भी किया गया। अब ग्राम पंचायत बालसमंद में नियमित सफाई की जायेगी तथा घर-घर से कचरा इकठा करने हेतु साधन की व्यवस्था की गयी। साथ ही गर्मी की भीषणता देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पानी की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर पंचायत समिति से सहायक विकास अधिकारी सांवर मल शर्मा, राधेश्याम सांखला, मोहन राम नेहरा, प्रगति प्रसार अधिकारी लाल चंद कुमावत, ब्लाॅक समन्वयक रामनिवास, सरपंच बेगा राम पूनिया, ग्राम विकास अधिकारी भंवर दास, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक व ग्रामीणों ने इस अभियान में भाग लिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements