रात्रिकालीन गश्त प्रभावी हो एवं बीट प्रणाली सुदृढ की जाए, महिला-बाल-यौन अपराधों पर सक्षम अंकुश लगे,
डीडवाना में पुलिस की जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी आयोजित, सभी पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित
डीडवाना-कुचामन (kalamkala.in)। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन, जिसमें जिला डीडवाना-कुचामन के समस्त पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा पेण्डिग प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रात्रिकालीन गश्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया और बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने पर जोर देने के साथ ही महिला, बाल एवं यौन अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
इस प्रकार दिए गए निर्देश
अपराध गोष्ठी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को पेंडिंग प्रकरणों का निस्तारण पुलिस मुख्यालय की गाईडलाईन अनुसार करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। महिला, बाल एवं यौन अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने तथा निस्तारण निर्धारित समय अवधि में करने पर जोर दिया, साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु रात्रिकालीन प्रभावी गश्त करने हेतु विशेष निर्देश दिये। बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के संबंध पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बीट पत्रावलियों का संधारण करने हेतु जोर दिया गया। अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिये गये।
ये सब अधिकारी रहे उपस्थित
अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन ताराचंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर वैभव शर्मा, वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां, वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल, वृत्ताधिकारी कुचामन सिटी अरविंद विश्नोई, वृत्ताधिकारी मकराना भवानी सिंह तथा जिला डीडवाना-कुचामन के सभी थानाधिकारी व अपराध सहायक आदि उपस्थित रहे।