जान-पहचान के व्यक्ति के साथ दूसरे का फर्जी चैक इस्तेमाल करके ढाई लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जान-पहचान के व्यक्ति के साथ दूसरे का फर्जी चैक इस्तेमाल करके ढाई लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज

लाडनूं (kalamkala.in)। अपनी जान-पहचान का गलत फायदा उठाते हुए दूसरे के नाम का चैक देकर 2 लाख 40 हजार रुपयों की ठगी करने का मामला स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है। यह प्रकरण पुलिस ने अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां से प्राप्त करके दर्ज किया है। शहरिया बास लाडनूं के रहने वाले अलीम खां पुत्र हाजी पन्ने खां कायमखानी ने यह मुकदमा सुजानगढ निवासी मुल्जिमान मो. आबिद पुत्र मो. हनीफ छींपा एवं मो. साहिद छींपा पुत्र सोनू छींपा के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भारतीय दण्ड संहिता के तहत दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया है कि अलीम खां कायमखानी और मो. आबिद छींपा के बीच आपस में अच्छी जान-पहचान थी और इसी जान-पहचान के कारण अपनी घरेलु आवश्यकता के कारण 7 दिसम्बर 2023 को मो. आबिद छींपा ने अलीम खां से 2 लाख 40 हजार रूपये उधार लिये थे, जिसकी लिखापढी में उसने 2 माह के भीतर भीतर रूपये अदायगी का रूका लिखकर दिया व उधार ली गई राशि का एक चैक भी दिया। रुपये दो माह में चुकता करने पर चैक वापस लौटाना था। तकाजे के बावजूद उधार लिए गए रुपये वापस नहीं चुकाने पर उस चैक को बैंक में जमा करवाया। गत 15 फरवरी को इण्डसइण्ड बैंक शाखा लाडनूं द्वारा उस चैक को अपर्याप्त बैलेंस के कारण वापिस लौटा दिया। साथ ही जानकारी दी गई कि उस चेक के खाताधारक मो. शाहीद छींपा सुजानगढ है, जो मो. आबिद छींपा के अलावा दूसरा व्यक्ति है। वह मो. आबिद का सगा भतीजा था और दोनों की आपसी रजामंदी से यह चैक दिया गया था‌।इस प्रकार अभियुक्त शाहीद एवं अभियुक्त मो. आबिद दोनों मिले हुये हैं और उसके रूपये हड़पने और उसे सदोष आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी चैक पर अपने जाली हस्ताक्षर करके चैक सौंपा था। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements