आचार्य चैत्यसागर महाराज का लाडनूं में भव्य मंगल प्रवेश,
लाडनूं के बड़ा जैन मंदिर की सराहना की
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमलसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य चैत्यसागर महाराज (ससंघ) का गुरुवार को प्रातः 6:30 बजे लाडनूं में भव्य मंगल प्रवेश सुखदेव आश्रम में हुआ। सुखदेव आश्रम से दिगंबर जैन समाज के लोगों ने गाजे-बाजे व शोभा यात्रा के साथ उन्हें श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर लेकर आए। जैन समाज के मंत्री विकास पांड्या ने बताया कि मंगल प्रवेश के दौरान जगह-जगह जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्यश्री व आर्यिका माता का पाद-प्रक्षालन किया। आचार्य श्री चैत्य सागर महाराज ने जैन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय जैन मंदिर का गुणानुवाद एवं मंदिर की भव्यता का बखान किया। उन्होंने कहा मंदिर और भगवान शांतिनाथ की महिमा का बखान गुरुवर आचार्य विमल सागर महाराज आदि से बहुत सुना था, किंतु मैं सौभाग्यशाली हूं, जिसे यहां मंदिर के दर्शन का लाभ मिला है। इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष अशोक सेठी ने बताया कि चौबीसी महामंडल विधान का आयोजन दिगंबर जैन बागड़ा मंदिर में 27 से 30 मई तक आचार्यश्री के ससंघ सानिध्य में किया जाएगा। यह अनुष्ठान रामनिवास, लादूराम, मांगीलाल जैनाग्रवाल परिवार द्वारा किया जाएगा। आचार्य श्री चैत्यसागर महाराज के ससंघ मंगल प्रवेश के अवसर पर स्थानीय जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं सहित कुचामन, सुजानगढ़, नागौर, डेह आदि क्षेत्रों से सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
मंगलाचरण सुविधा जैन एवं निर्मला पाटनी द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संयोजन समाज के पूर्व मंत्री चांदकपूर सेठी ने किया। सेठी ने बाहर से आए लोगों का स्वागत भी किया।
