घर में काम कर रही विधवा महिला के पीछे से सिर पर लोहे के सरिए से मार कर किया बेहोश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

घर में काम कर रही विधवा महिला के पीछे से सिर पर लोहे के सरिए से मार कर किया बेहोश

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। घर में काम कर रही एक विधवा महिला के घर में घुस कर गांव के ही एक व्यक्ति ने पीछे से उसके सिर पर लोके के सरिए से वार करके उसे बेहोश कर डाला। बाद में उसे मरा समझ कर वहां से भाग गया। बेहोश हुई महिला को रताऊ के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे टांके लगाए गए और उसका इलाज किया जा रहा है। तहसील के ग्राम तिपनी में 10 जून को सुबह 7-8 बजे करीब जब यह महिला सीता देवी (50) पत्नी स्व. हरिदास स्वामी निवासी सादों का मौहल्ला तिपनी, जो विधवा है, वह अपने घर में काम कर रही थी। तभी अचानक मुल्जिम प्रहलाद स्वामी पुत्र पूर्णदास जाति स्वामी निवासी तिपनी उसके घर आया और काम करतेे हुए उसके पीछे से अचानक धारदार हथियार लोहे का सरिये से माथे पर वार किया। महिला सीता देवी उसी वक्त बेहोश हो गई। फिर पडौसियों ने उसे बेहोशी की हालत में रताऊ लेकर गये, जहां उसका उपचार किया गया। कुछ देर बाद जब उसेे होश आया तो उसने अपने भाई व रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दी। सिर पर गहरी चोटे होने के कारण उसे होश में आने के बावजूद भी चक्कर आ रहे थे। महिला के कान पर टांके लगे थे और उसका पूरा शरीर जगह-जगह से दर्द कर रहा था। अगर उसके आस-पड़ौस के लोग उसे अस्पताल नहीं पहुंचाते तो वह घर में बेहोश पड़ी हुई मर भी सकती थी। मुलजिम उसे मरा समझ कर ही वहां से भाग गया था। पुलिस ने सीता देवी स्वामी की इस रिपोर्ट को धारा 323 व 341 आईपीसी में दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में फिशिंग अटैक के जरिए की गई साइबर ठगी की पूरी राशि दिलाई वापिस, दुजार की महिला को पासपोर्ट रिन्यू करवाने का कह करवाई थी 50 हजार की राशि ट्रांसफर, साइबर एक्सपर्ट विक्रम मीणा की सफल कहानी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements