हर प्राईवेट नर्सरी 15 दिनों के लिए शहरों में लगाएं अपने गोदाम- कलेक्टर, ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान को लेकर बैठक आयोजित, वृक्षारोपण के लिए जिले में डेढ़ लाख गड्ढे खोदे गए, हर घर में जितने सदस्य, उतने पेड़ लगे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हर प्राईवेट नर्सरी 15 दिनों के लिए शहरों में लगाएं अपने गोदाम- कलेक्टर,

‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान को लेकर बैठक आयोजित, वृक्षारोपण के लिए जिले में डेढ़ लाख गड्ढे खोदे गए, हर घर में जितने सदस्य, उतने पेड़ लगे

डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा ने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों की वी.सी. के माध्यम से बैठक लेकर ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अभियान में लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड, खाद एवं पानी की व्यवस्था पूर्णत: की जाने एवं लगाए जाने वाले पौधों के 6-7 फुट तक के होने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अभियान के तहत अब तक जिले भर में लगभग 1,50,000 गडडे खोदे जा चुके हैं। जिले में लगभग 40 भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया गया है।

सघन वृक्षारोपण कर ओक्सीजोन बनाएं

सभी सड़कों के किनारों एवं डिवाइडर्स पर वृक्षारोपण किया जाएगा। बैठक में प्रत्येक नगरपरिषद, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ऑक्सीजोन तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। प्रत्येक नगरपरिषद व नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर एक जगह का चयन कर वहां सघन वृक्षारोपण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही पौधों की लगभग तीन साल तक देखरेख एवं सुरक्षा की व्यवस्था पर जोर दिया गया।

स्कूल के हर बच्चे को पौधा गोद दें

कलक्टर ने प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधे लगाए जाने की बात पर जोर दिया एवं साथ ही विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को पौधा गोद दिया जाकर बच्चों के घर, खेत एवं अन्यत्र स्थानों पर पौधे लगाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। वन विभाग के अधिकारियों की सरकारी नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं पौधों की गुणवत्ता का खास ख्याल रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि लगाए जाने वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीवित रह सके।

शहरों में लगाएं अपनी नर्सरी

जिला कलक्टर द्वारा उपखण्ड अधिकारियों को प्राईवेट नर्सरी मालिकों से बात कर उनको अस्थाई गोदाम शहरों में 15 दिवस के लिए लगाने निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को पौधे खरीदने के लिए ज्यादा दूर ना जाना पड़े एवं अभियान से आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जा सके।

अभियान बने आंदोलन

जिला कलक्टर ने सभी से अपील करते हुए इस अभियान को एक आंदोलन के रूप में चलाए जाने की बात कही एवं जिले के प्रत्येक शहर/गांव/ढाणी तक के लोगों को एक साथ आकर प्रत्येक को अपने घर के सदस्य के बराबर पेड़ लगाने की बात कही।
जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने वी.सी. के दौरान अपनी ग्राम पंचायत में 1000 पौधे लगाने की बात कही एवं ब्लॉक से जुड़े सरपंचों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही।

सहयोगियों के लिए जताया आभार

जिला कलक्टर ने वी.सी. के दौरान इस अभियान में अपना सहयोग देने वाले भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गौशालाओं का आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, उपवन संरक्षक सुनिल, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त आयुक्त/अधिषाषी अधिकारी, नगरपरिषद/पालिका, समस्त विकास अधिकारी, अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सरपंच, ग्राम पंचायत भी वी.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements