‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम के साथ जिला भर में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस,
जिला कलक्टर असावा ने पूर्व तैयारियों को लेकरली अधिकारियों की बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा की अध्यक्षता में योग दिवस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने 21 जून को प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस मनाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिले भर में ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके तहत जिला मुख्यालय पर प. बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर डीडवाना में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय समिति की मीटिंग आयोजित कर स्थान निर्धारण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त आयुक्त व अधिषाशी अधिकारी, नगरपरिषद व नगर पालिका, समस्त तहसीलदार, समस्त विकास अधिकारी, अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भी वी.सी. के माध्यम से अपनी उपस्थिति दी