खामियाद की सहकारी समिति में कस्टमर हेयरिंग सेंटर की स्थापना, सरकार की ओर से मिले ट्रेक्टर की कृषि कार्यों के लिए किराया दरें निर्धारित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खामियाद की सहकारी समिति में कस्टमर हेयरिंग सेंटर की स्थापना,

सरकार की ओर से मिले ट्रेक्टर की कृषि कार्यों के लिए किराया दरें निर्धारित

लाडनूं (kalamkala.in)। खामियाद ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खामियाद में सरकार द्वारा कस्टमर हेयरिंग सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमे सरकार द्वारा सहकारी समिति को नया मैसी फर्गुशन 1035 ट्रेक्टर उपलब्ध करवाया है। इस पर समिति की प्रबंधकारिणी ने बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके कृषि यंत्रों की दरें निर्धारित की हैं। इन निर्धारित दरों के अनुसार इस ट्रेक्टर के किसी के खेत में उपयोग लेने पर
1. हल के लिए प्रति बीघा 200 रुपए लगेंगे।
2. तई निकलवाने पर प्रति बीघा 400 रुपए की रेट देय होगी।
3. हेरा कढवाने पर प्रति बीघा 300 रुपए देय होंगे।
4. रोटावेटर के लिए प्रति बीघा 650 रुपए लगाए जाएंगे।
समिति के सदस्यों एवं कृषकों द्वारा समिति में बुकिंग करवाने पर उन्हें उनके आवश्यक कृषि कार्यों के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके लिए बुकिंग करवाने के लिए समिति के व्यवस्थापक बजरंग दायमा से मोबाइल नम्बर 9828541546 पर संपर्क किया जा सकता है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements