डाढाली करणी माता मंदिर की चौदस की फेरी में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुजन,
हर दिन यहां उत्सव है, जगाता है हरेक में भक्ति के भाव
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डीडवाना रोड पुलिया के पास स्थित डाढाली करणी माता मंदिर के प्रति जन-जन में नित्यप्रति बढ़ती आस्था और विश्वास के कारण यहां रोज एक न एक उत्सव चलता ही रहता है। यहां प्रतिदिन शाम को भक्तों के लिए भक्तों की तरफ से शर्बत, ज्यूस, मिल्क रोज, गन्ना रस आदि की व्यवस्था रहती है। यहां हर महीने चौदस (चतुर्दशी) के अवसर पर मंदिर परिसर की सुदीर्घ परिक्रमा फेरी का आयोजन किया जाता है। इसे माता के ओरण की फेरी कहते हैं। हर महिने चांदनी चौदस के दिन यह 600-600 मीटर की प्रति फेरी से कुल 11 फेरी माता के ओरण की लगाई जाती है। दिन और रात की दो फेरी होती है। बड़ी संख्या में भक्त सम्मिलित होते हैं और परिक्रमा को सामुहिक रूप से पूरी करते हैं। इसके अलावा साल में दो बार 36 किलो मीटर की परिक्रमा भी लगाई जाती है। इसे ‘संकट की फेरी’ कहा जाता है। कहते हैं कि संकट की फेरी कही जाने वाली इस फेरी को सच्चे मन लगाने से भक्तों के कोई भी रोग-शोक समूल कट जाते हैं। हाल ही में हुई चौदस की परिक्रमा में यहां बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए और अपनी-अपनी फेरी पूरी की। इन फेरियों में उमड़ते लोगों को देख कर यहां से गुजरने वाले वाहन चालक, यात्रीगण और राहगीर सभी अचम्भित हैं और भक्तों की भावनाओं के समक्ष हर कोई अनायास ही नतमस्तक हो जाता है।