लाडनूं नगर पालिका में सभी को मिलता है खुला भ्रष्टाचार करने का अवसर, करोड़ों का घोटाला और सभी फाइलें की गायब, भाजपा नेता जगदीश सिंह ने सीएम से एक और ईओ की करप्शन की कालिख की जांच की मांग उठाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं नगर पालिका में सभी को मिलता है खुला भ्रष्टाचार करने का अवसर, करोड़ों का घोटाला और सभी फाइलें की गायब,

भाजपा नेता जगदीश सिंह ने सीएम से एक और ईओ की करप्शन की कालिख की जांच की मांग उठाई

लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (दिल्ली) के सदस्य एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जगदीश सिंह राठौड़ एडवोकेट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर लाडनूं नगर पालिका के ईओ रह चुके सुरेन्द्र कुमार मीणा पर अधिशाषी अधिकारी के पद पर रहते हुए भंयकर भ्रष्टाचार व गंभीर अनियमित भुगतान किए जाने की जांच एसीबी से करवाने की मांग की है। ज्ञापन में ईओ सुरेन्द्र मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और सभी बाउचर, फाईलें अपने साथ ले जाना भी बताया गया है। करोड़ों के घोटाले करने, एफआईआर पर कार्रवाई नहीं होने आदि का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में इस पूरे मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से ही करवाएं जाने की मांग की गई है।

करोड़ों का घोटाला, अवैध भर्ती से वसूली

ज्ञापन में बताया गया है कि सुरेन्द्र कुमार मीणा दिनांक 18.10.2022 से 12.06.2023 तक लाडनूं में नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी पद पर पदस्थापित रहे थे। इसी दौरान इस अधिकारी ने करोड़ों रूपयों का घोटाला किया। इस अधिकारी के किये गये घोटालों की एफआईआर भी दर्ज करवाई गई, जिस में आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस अधिशाषी अधिकारी ने पद पर रहते हुए नियम-विरूद्ध 32 हरिजनों को 2-2 लाख रूपये लेकर नगरपालिका में नियुक्ति दे दी। नियुक्ति से संबंधित सम्पूर्ण रिकॉर्ड व केशबुक आदि को अपने साथ ले गया, जो नगरपालिका में उपलब्ध नहीं है।

एक-एक लाख के चैक काट कर फाइलें गायब की

उन्होंने लिखा है कि इसके अतिरिक्त सुरेन्द्र कुमार मीणा के पदस्थापन कार्यकाल के दौरान स्थानीय नगर पालिका से विभिन्न प्रकार के भुगतान व भुगतान से संबंधित बाउचर, भुगतान पत्रावलियां व कैशबुक 2022-23 उपलब्ध नहीं है। जिन्हें इसने गायब कर दी। इसके अतिरिक्त एक ही दिन में 1-1 लाख रूपये के चैक काटे जाकर फर्मों को भुगतान कर दिया। किये गये भुगतानों से संबंधित कोई बाउचर व पत्रावलियां पालिका में उपलब्ध नहीं है। यह सम्पूर्ण कार्य राजकीय राशि का दुरूपयोग का किया गया है। इस अधिशाषी अधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान नियम-विरूद्ध कार्य किये उन सब का रिकॉर्ड इस अधिशाषी अधिकारी ने गायब कर दिया ताकि उनकी कोई जांच न हो सके।

एसीबी से करवाई जाए पूरी जांच

राठौड़ ने ज्ञापन में मांग की है कि इस अधिकारी द्वारा घोर अनियमितताएं व घोटाले किये हैं। उन सबकी जांच केवल एसीबी कर सकती है। अतः पूरे प्रकरण की जांच एसीबी से करवाने के आदेश प्रदान करवाए जाएं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में फिशिंग अटैक के जरिए की गई साइबर ठगी की पूरी राशि दिलाई वापिस, दुजार की महिला को पासपोर्ट रिन्यू करवाने का कह करवाई थी 50 हजार की राशि ट्रांसफर, साइबर एक्सपर्ट विक्रम मीणा की सफल कहानी 

Advertisements
Advertisements
Advertisements