लाडनूं में डकैत व चोरों के आने की आहट पर पुलिस अधिकारियों ने किया लोगों को सचेत, सभी अपने क्षेत्र में टीम बना कर निगरानी रखें

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में डकैत व चोरों के आने की आहट पर पुलिस अधिकारियों ने किया लोगों को सचेत,

सभी अपने क्षेत्र में टीम बना कर निगरानी रखें

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सेवक चौक स्थित अग्रसेन भवन में स्थानीय व्यापारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक लेकर शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके सहयोग के बारे में चर्चा की और आवश्यक हिदायत दी। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने लाडनूं के व्यापारियों एवं प्रमुख नागरिकों को आगाह किया की आसपास के शहरों में कुछ डकैत किस्म के चोर आए हुए हैं। वे लाडनूं की तरफ भी आ सकते हैं। उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैसे तो पुलिस रात और दिन पूरी गश्त करती है, लेकिन थाने में सिपाहियों की अपर्याप्तता के कारण वे पूरे लाडनूं में हर गली में तैनात नहीं हो सकते।इसलिए हर क्षेत्र के नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्र में 15-20 युवाओं की टीम बनाकर बारी-बारी अपने-अपने क्षेत्र में रखवाली करनी चाहिए। अगर कोई अनजान आदमी नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल रात्रिगश्त पर रहने वाले पुलिस अधिकारी को फोन पर दें।‌ वे लाडनूं के किसी भी कोने में होंगे तो 5 मिनट में वहां पहुंच जाएंगे। इस सूचना को सभी को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए।

नाबालिग लड़कों को बाईक न चलाने दें

बैठक में व्यापारियों ने शहर भर में नाबालिग लड़कों द्वारा मोटर साईकिलें चलाने, अंधाधुंध व तेज गति से वाहन दौड़ाने को लेकर चिंता जताई। इस पर डीएसपी नागपाल ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने पुत्र-पुत्री को कम उम्र में वाहन नहीं सौंपें, अन्यथा ऐसे अभिभावकों के विरुद्ध मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने इस सम्बंध में आटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर से शहर भर में इसकी चेतावनी देकर सबको सचेत और पाबंद करने के निर्देश भी दिए।

सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखें

डीएसपी नागपाल व थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने, दुकानों के सामने अनावश्यक सामान जमा नहीं करके रास्ते का आवागमन सुगम बनाने, वाहनों की पार्किंग सुनियोजित रखे जाने की हिदायत भी दी। बैठक में मोहन सिंह चौहान, सुशील पीपलवा, शंभू सिंह जैतमाल, कमल अग्रवाल, कैलाश घोड़ेला, संजय अग्रवाल, जयप्रकास टाक, फूलचंद जालान, रामाकिशन गुरृजर, सुरेश सोनी, अमित डांवर, सुरेश जाजू, हंसराज सोनी आदि उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements