फोटोग्राफर नवीन तकनीक अपनाकर करें चुनौतियों का मुकाबला- वक्ता, दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति के रजत जयंती समारोह व विश्व फोटोग्राफी दिवस पर संस्थापक सदस्यों व वरिष्ठ छायाकारों सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

फोटोग्राफर नवीन तकनीक अपनाकर करें चुनौतियों का मुकाबला- वक्ता,

दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति की स्थापना के रजत जयंती समारोह व विश्व फोटोग्राफी दिवस पर संस्थापक सदस्यों व वरिष्ठ छायाकारों सम्मान

सुजानगढ़ ()। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य पर दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति सुजानगढ़ (सुजलांचल) द्वारा अध्यक्ष रामस्वरूप की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समिति के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने तथा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मंच पर दो वरिष्ठ छायाकारों किशनलाल सोनी व सुधेंद्र जोशी एवं समिति के संस्थापक सदस्य नूतन शर्मा व महेश पारीक तथा मुख्य अतिथि सत्यनारायण चांडक, संरक्षक भंवरलाल स्वामी व गिरधर भोजक मंचस्थ रहे। समारोह का प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलन करके किया गया।

स्थापना के बाद के विगत 25 सालों पर डाला प्रकाश

समिति के संस्थापक नूतन शर्मा ने संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने की बधाइयां देते हुए कहा कि संस्था संघर्ष के दौर से गुजरी, फिर भी शुरू से लेकर आज तक विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगातार समारोह व सम्मान के कार्यक्रम जारी रहे हैं। संस्थापक महेश पारीक ने युवा फोटोग्राफरों से बदलते युग में बदलती तकनीकों को अपनाते हुए अपने काम में निरंतर निखार लाने का प्रयास करते रहने की अपील की और कहा कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करने पर सफलता जरूर मिलती है। वरिष्ठ छायाकार किशनलाल सोनी ने अपने बीते दिनों के अनुभव बताए। युवा फोटोग्राफर यश जोशी ने बताया कि नए दौर में नई तकनीकों के साथ फोटोग्राफी कार्य की नवीन चुनौतियों में बेहतर से बेहतर कार्य करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।

इन सबका किया गया सम्मान

मुख्य अतिथि, वरिष्ठ छायाकारों तथा संस्थापक सदस्यों का अध्यक्ष रामस्वरूप, मंत्री अनिल प्रजापत, इस्माईल खान, लीलाधर माटोलिया, देवीलाल स्वामी, चंद्रसिंह, शिवराज प्रजापत, राजकुमार प्रजापत, जाहिद भूरान, सागर स्वामी, दीपक सैन, विनोद पारिक, विमल सैन, राजेंद्र भूकर, विश्वनाथ बरवासा, पवन प्रजापत ने माला, साफा, श्रीफल, शॉल, सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थापक स्व. मांगीलाल सोनी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। संयोजक नागेश कुमार कौशिक ने विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास, अतिथि परिचय, संस्था परिचय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

इन सबकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर रामनिवास स्वामी, सुनील सोनी, मदन प्रजापत, हरिसिंह राठौड़, नईम शेख, सुभाष पूनिया, कपिल प्रजापत, हरी भोजक, हेमंत फुलभाटी, मनोज सोनी, महबूब अली शेख, रवि पारीक, रामनिवास कुलहरि, करणी सिंह, बाबूलाल, जितेंद्र प्रजापत एवं सुजानगढ़, लाडनूं, जसवंतगढ़, छापर, मलसीसर, देवाणी, बालसमंद, धां सहित पूरे सुजला क्षेत्र के विभिन्न फोटोग्राफर उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements