फोटोग्राफर नवीन तकनीक अपनाकर करें चुनौतियों का मुकाबला- वक्ता,
दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति की स्थापना के रजत जयंती समारोह व विश्व फोटोग्राफी दिवस पर संस्थापक सदस्यों व वरिष्ठ छायाकारों सम्मान
सुजानगढ़ ()। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य पर दाग्युरे फोटोग्राफर्स समिति सुजानगढ़ (सुजलांचल) द्वारा अध्यक्ष रामस्वरूप की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समिति के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने तथा विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मंच पर दो वरिष्ठ छायाकारों किशनलाल सोनी व सुधेंद्र जोशी एवं समिति के संस्थापक सदस्य नूतन शर्मा व महेश पारीक तथा मुख्य अतिथि सत्यनारायण चांडक, संरक्षक भंवरलाल स्वामी व गिरधर भोजक मंचस्थ रहे। समारोह का प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलन करके किया गया।
स्थापना के बाद के विगत 25 सालों पर डाला प्रकाश
समिति के संस्थापक नूतन शर्मा ने संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने की बधाइयां देते हुए कहा कि संस्था संघर्ष के दौर से गुजरी, फिर भी शुरू से लेकर आज तक विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लगातार समारोह व सम्मान के कार्यक्रम जारी रहे हैं। संस्थापक महेश पारीक ने युवा फोटोग्राफरों से बदलते युग में बदलती तकनीकों को अपनाते हुए अपने काम में निरंतर निखार लाने का प्रयास करते रहने की अपील की और कहा कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम करने पर सफलता जरूर मिलती है। वरिष्ठ छायाकार किशनलाल सोनी ने अपने बीते दिनों के अनुभव बताए। युवा फोटोग्राफर यश जोशी ने बताया कि नए दौर में नई तकनीकों के साथ फोटोग्राफी कार्य की नवीन चुनौतियों में बेहतर से बेहतर कार्य करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।
इन सबका किया गया सम्मान
मुख्य अतिथि, वरिष्ठ छायाकारों तथा संस्थापक सदस्यों का अध्यक्ष रामस्वरूप, मंत्री अनिल प्रजापत, इस्माईल खान, लीलाधर माटोलिया, देवीलाल स्वामी, चंद्रसिंह, शिवराज प्रजापत, राजकुमार प्रजापत, जाहिद भूरान, सागर स्वामी, दीपक सैन, विनोद पारिक, विमल सैन, राजेंद्र भूकर, विश्वनाथ बरवासा, पवन प्रजापत ने माला, साफा, श्रीफल, शॉल, सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थापक स्व. मांगीलाल सोनी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। संयोजक नागेश कुमार कौशिक ने विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास, अतिथि परिचय, संस्था परिचय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।
इन सबकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर रामनिवास स्वामी, सुनील सोनी, मदन प्रजापत, हरिसिंह राठौड़, नईम शेख, सुभाष पूनिया, कपिल प्रजापत, हरी भोजक, हेमंत फुलभाटी, मनोज सोनी, महबूब अली शेख, रवि पारीक, रामनिवास कुलहरि, करणी सिंह, बाबूलाल, जितेंद्र प्रजापत एवं सुजानगढ़, लाडनूं, जसवंतगढ़, छापर, मलसीसर, देवाणी, बालसमंद, धां सहित पूरे सुजला क्षेत्र के विभिन्न फोटोग्राफर उपस्थित रहे।