स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अभियान के तहत रुडीप में दिलाई स्वच्छता की शपथ
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत लाडनूं शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है।आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन में अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू ने समस्त अधिकारी गण और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पास सफाई रखे और दूसरों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित करे, तो हम इस अभियान में पूर्ण सफल हो सकते हैं। सहायक अभियंता रियाज़ अहमद के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत सभी कर्मचारियों ने व्यक्तिगत स्वच्छता का संकल्प लिया। रियाज़ अहमद ने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने चाहिए, जिससे इस अभियान को पूरा सफल बनाया जा सके। सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार सिंघल ने सभी को स्वच्छता नियमों का पालन करने को कहा। कैप के असलम खान ने स्वच्छता शपथ लेते हुए आह्वान किया की सभी लोग घरों से निकलने वाला कचरा नगर पालिका से आने वाले वाहनों में ही डालकर शहर को स्वच्छ बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में भागीदार बनें। कार्यक्रम में शेर मोहमद ने भी स्वच्छता पर विचार रखे। कार्यक्रम में राकेश जोशी, विकास, रामकिशोर ने भी भागीदारी निभाई।
