लाडनूं शहर के अनेक हिस्सों में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। विद्युत वितरण निगम के फीडर्स में आवश्यक रखरखाव के कारण सोमवार 7 अक्टूबर को शहर के अनेक हिस्सों में 4 घंटों के लिए बिजली बंद रखी जाएगी। सहायक अभियन्ता राकेश कुमार मीणा ने बताया कि दालमिल फीडर व मेन पम्प फीडर पर आवश्यक मेंटीनेंस कार्य करने के कारण सोमवार को सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसके कारण वीर तेजा कॉलोनी, निम्बी रोड, बावरियों का बास निम्बी रोड, हुडा पेट्रोल पंप एरिया, वाटर वर्क्स ऑफिस पंप हाउस, विधायक निवास आदि एरिया की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
